पार्टी पॉलिटिक्स डेस्क, चंडीगढ़। आपने चुनावी वादे तो खूब सुने होंगे। नेताओं के चुनावी घोषा पत्र (Election Manifesto) से भी पाला पड़ा होगा। लेकिन बड़ी-बड़ी बातें करना या यूं कहें कि 'फेंकना' कोई इनसे सीखे। ये हैं हरियाणा के सिरसा जिला अंतर्गत सिरसाढ़ गांव के सरपंच पद का चुनाव लड़ने जयकरण लठवाल। वर्ष 2022 के पंचायत चुनाव में उन्होंने जनता से ऐसे-ऐसे वादे किए कि पूछिए मत। उन्होंने गांव में तीन-तीन हवाई अड्डे बनवाने, प्रत्येक परिवार को एक बाइक मुफ्त में देने की तो घोषणाएं की हीं, नशेबाजों को हर दिन एक बोतल दारू तथा महिलाओं को मुफ्त में मेकअप किट देने के भी वादे किए।
आइए डालते हैं उनके चुनावी घोषणा पत्र के वादों पर...
- गांव में तीन हवाई अड्डों का निर्माण।
- सिरसाढ़ से गोहाना तक हर पांच मिनट पर हेलिकॉप्टर की सुविधा।
- सिरसाढ़ से दिल्ली तक मेट्रो लाइन।
- सिरसाढ़ में पेट्रोल 20 रुपए प्रति लीटर।
- जीएसटी खत्म।
- मुफ्त वाई-फाई।
- सिरसाढ़ के युवाओं को सरकारी नौकरी।
- घरेलू रसोई गैस सौ रुपये प्रति सिलेंडर।
- हर परिवार को एक मुफ्त बाइक।
- महिलाओं को मुफ्त मेकअप किट।
- नशेड़ियों को हर दिन एक बोतल दारू।
- बिजली की लाइन नीचे से, पाइपलाइन ऊपर से।
- गांव के अड्डे पर सरपंच द्वारा 'मन की बात' कार्यक्रम।
पंचायत चुनाव में जयकरण लठवाल की हार के बावजूद उनके चुनावी वादे आज भी याद किए जाते हैं।
