- 2400 मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन, हजारों को मिलेगा रोजगार
पटना/ रोहतास, पार्टी पॉलिटिक्स डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आगामी 29 मई को दो दिवसीय बिहार दौरे पर पटना आ रहे हैं। इसके अगले दिन 30 मई को वे रोहतास जिले के बिक्रमगंज से एक बड़ी परियोजना की आधारशिला रखेंगे। यह परियोजना है औरंगाबाद जिले के नबीनगर में बनने वाला सुपर थर्मल पावर प्लांट। इसकी लागत लगभग 29,947.91 करोड़ रुपये होगी और इससे कुल 2400 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा।
इस प्लांट को नबीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन (NSTPS) स्टेज-2 के रूप में विकसित किया जा रहा है। यह राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (NTPC) द्वारा स्थापित देश का दूसरा सबसे बड़ा बिजली उत्पादन संयंत्र होगा। देश का सबसे बड़ा एनटीपीसी संयंत्र मध्य प्रदेश के सिंगरौली में स्थापित 4,760 मेगावाट उत्पादन क्षमात वाला विंध्याचल सुपर थर्मल पावर स्टेशन है।
नबीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन स्टेज-2 परियोजना के तहत तीन नई इकाइयां लगाई जाएंगी। प्रत्येक की उत्पादन क्षमता 800 मेगावाट होगी। बिहार की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस परियोजना को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है। संयंत्र के निर्माण और संचालन से हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है।
ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर बिहार
बिहार में बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है, खासकर औद्योगीकरण, शहरीकरण और ग्रामीण विद्युतीकरण की तेज़ रफ्तार के चलते। नबीनगर सुपर थर्मल पावर प्लांट से उत्पन्न बिजली राज्य की जरूरतों को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगी। साथ ही, यह संयंत्र बिहार को ऊर्जा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
राज्य सरकार का केंद्र को धन्यवाद
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस परियोजना को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह संयंत्र न केवल राज्य की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर होगा, बल्कि यह युवाओं के लिए रोज़गार और प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए भी वरदान साबित होगा।
