पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

Vice President Election: धनखड़ के इस्तीफे के बाद कौन बनेगा नया उपराष्ट्रपति? नीतीश बनाम हरिवंश में किसकी उम्‍मीदवारी में दम?



पार्टी पॉलिटिक्‍स, नई दिल्ली। जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar)  के इस्तीफे के बाद चुनाव आयोग (Election Commission of India) उपराष्‍ट्रपति के चुनाव (Vice President Election) को लेकर सक्रिय हो गया है। उसने जल्‍द ही चुनाव कार्यक्रम घोषित करने की जानकारी दी है। चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी किए जाने के बाद एक महीने के अंदर चुनाव संपन्‍न हो जाएगा। इस बीच नए उपराष्ट्रपति को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं। बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) तथा राज्‍यभा के उपसभापति एवं वर्तमान कार्यवाहक सभापति हरिवंश (Harivansh_Narayan_Singh) के नामों को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं। चर्चा में और भी कई नाम हें। हालांकि, सत्‍ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से अभी तक इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। 

समीकरण को लेकर होने लगी चर्चा 

उपराष्‍ट्रपति के पद को लेकर समीकरण क्‍या होंगे, इसपर राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेता चर्चा करने लगे हैं। बिहार में बीजेपी के एक सहयोगी दल के नेता ने कहा कि वे नया उपराष्ट्रपति बिहार से चाहते हैं। एनडीए के एक वरीय नेता ने कहा कि उपराष्ट्रपति का चुनाव यदि बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) से पहले होता है तो प्रत्‍याशी के चयन में बिहार के समीकरणों का ध्यान रखा जा सकता है। अगले साल केरल, पश्चिम बंगाल, असम एवं तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनावों का भी प्रत्‍याशी के चयन में ध्‍यान रखा जा सकता है।

हरिवंश एवं नीतीश को लेकर कयास 

इस पद के लिए बिहार से जुड़े दो बड़े नाम चर्चा में हैं- राज्‍यसभा के कार्यवाहक सभापति हरिवंश  तथा मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार। जयप्रकाश नारायण (Jai Prakash narayan) से वैचारिक जुड़ाव एवं बिहार एवं झारखंड की राजनीति में पैठ हरिवंश की दावेदारी को मजबूत बनाती है। उनकी गैर विवादित छवि उन्‍हें बीजेपी के सहयोगी दलों के लिए स्‍वीकार्य बनाएगी। केंद्र में जनता दल यूनाइटेड (JDU) को कोई बड़ा मंत्री पद नहीं दिया गया है। इसे देखते हुए भी हरिवंश को उपराष्‍ट्रपति का प्रत्‍याशी बनाना गठबंधन में सकारात्‍मक संदेश देगा। 

जहां तक उपराष्‍ट्रपति पद के लिए बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के नाम की बात है, इस चर्चा में खास वजन नहीं दिखता। ऐसा होता है तो बिहार की राजनीति में बीजेपी के लिए मार्ग जरूर आसान होगा, लेकिन कथित तौर पर स्‍वास्‍थ्‍य कारणों से धनखड़ के इस्‍तीफे के बाद अस्‍वस्‍थ माने जा रहे मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को उपराष्‍ट्रपति का प्रत्‍याशी बनाए जाने में संदेह है। 

एनडीए के प्रत्‍याशी की जीत तय 

उपराष्‍ट्रपति पद के लिए कयासों के बीच यह भी सच है कि हमेशा की तरह इस बड़े संवैधानिक पद के लिए बीजेपी कोई अप्रत्‍याशित फैसला करे तो आश्‍चर्य नहीं। वैसे इतना तो तय है कि लोकसभा एवं राज्‍यसभा में संख्‍या बल को देखते हुए एनडीए के प्रत्‍याशी की जीत निश्‍चित है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.